न्यूज अपडेट्स
मंडी, 26 जनवरी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में ताजा हिमपात के चलते एक बार फिर संचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं। वर्ष 2025 की आपदा के बाद क्षेत्र में हालात सामान्य होने की दिशा में प्रयास जारी थे, लेकिन हालिया बर्फबारी ने संचार व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों, बिजली आपूर्ति और पेयजल योजनाओं को भी प्रभावित कर दिया है।
हालांकि सराज घाटी के अधिकांश इलाकों में नेटवर्क सुविधा सुचारू बनी हुई है, लेकिन कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संचार सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा इन सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न विभागों और निजी कंपनियों के दर्जनों कर्मचारी जोखिम भरे हालात में दिन-रात काम कर रहे हैं।
इसी कड़ी में निजी संचार कंपनी के कर्मचारी महेश्वर शर्मा और उनके साथियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे माइनस 3 से माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तापमान में रात के समय नेटवर्क सेवा बहाल करने में जुटे नजर आ रहे हैं। बर्फीली ठंड और दुर्गम परिस्थितियों के बावजूद उनका यह समर्पण लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ, जिससे ऊंची घाटियां बर्फ की सफेद चादर में लिपट गईं। ऐसे कठिन हालात में सेवाओं को बहाल करने में जुटे कर्मियों का जज्बा वास्तव में सलाम के काबिल है।
