Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

HP TET Result : ग्रेस मार्क भी हुए फेल! 24 हजार अभ्यर्थियों का टूटा सपना, यहां देखें रिजल्ट

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (HP TET Result) का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है। परीक्षा में बैठे 33,083 उम्मीदवारों में से सिर्फ 8,459 अभ्यर्थी ही सफलता हासिल कर पाए हैं। बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24,622 अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। कुल परीक्षा परिणाम महज 25.6 फीसदी रहा है।

बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी पास हुए हैं, वे अपना प्रमाण पत्र डीजी लॉकर (DigiLocker) से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा में सख्ती भी बरती है। नवंबर में हुई इस परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए दो अभ्यर्थियों को निष्कासित कर दिया गया है। उन्हें अगले एक वर्ष के लिए परीक्षा से बाहर कर दिया गया है।

हैरानी की बात यह है कि ग्रेस मार्क्स मिलने के बाद भी रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ। शिक्षा बोर्ड ने मेडिकल में दो अंक और आर्ट्स, जेबीटी व संस्कृत विषय में एक-एक ग्रेस मार्क दिया था। इसके बावजूद, पांच महीने पहले आए नतीजों की तुलना में इस बार पास प्रतिशत 9 फीसदी गिर गया। अगस्त 2025 में 10 विषयों का परिणाम 34.53 फीसदी था। वहीं, जनवरी 2026 में यह घटकर 25.60 फीसदी पर सिमट गया है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो पंजाबी और नॉन-मेडिकल का हाल सबसे बुरा रहा है। वहीं स्पेशल एजुकेटर (SPL) के विषयों में अभ्यर्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विषयवार स्थिति इस प्रकार है:

पंजाबी: केवल 5.4 फीसदी रिजल्ट रहा। 56 में से 53 अभ्यर्थी फेल हो गए।
नॉन मेडिकल: इसका परिणाम 12.8 फीसदी रहा। 5,037 अभ्यर्थी फेल हुए।
आर्ट्स: 13.2 फीसदी अभ्यर्थी ही पास हो पाए। यहाँ 9,429 अभ्यर्थी फेल हुए।
मेडिकल: रिजल्ट 40.5 फीसदी रहा।
जेबीटी (JBT): 33.1 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की।
हिंदी: 41.5 फीसदी परिणाम दर्ज किया गया।
एसपीएल (SPL): स्पेशल एजुकेटर (6-12) का परिणाम सबसे शानदार 96.0 फीसदी रहा।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने साफ किया है कि HP TET Result में पारदर्शिता बरती गई है। अभ्यर्थी अब वेबसाइट के माध्यम से अपने अंक देख सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!