न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 10 जनवरी। त्योहार के दिनों में घर लौट रहे लोगों की खुशियां हरिपुरधार में मातम में बदल गईं। निजी बस हादसे में 14 लोगों की मौत के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने मृतकों और घायलों के परिजनों को फौरी राहत भी जारी कर दी है।
जिला सिरमौर के हरिपुरधार में शुक्रवार शाम करीब तीन बजे हुए निजी बस हादसे को लेकर प्रदेश सरकार ने रोड एक्सीडेंट कमेटी गठित कर दी है। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि एसडीएम संगड़ाह इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। कमेटी हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर 15 दिनों के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
हादसे के बाद देर रात जिला प्रशासन ने पीड़ितों के लिए फौरी राहत जारी की। प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 25 हजार रुपये, गंभीर रूप से घायलों के परिजनों को 15 हजार रुपये और हल्की चोटें लगने वाले घायलों को 5 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तथा उद्योग, श्रम एवं रोजगार व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने देर रात हरिपुरधार पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे के कारणों को जानने के लिए प्रशासन को विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।
डिप्टी सीएम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त निजी बस सोलन से कुपवी की ओर जा रही थी। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 52 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन और पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
घटनास्थल पर अतिरिक्त दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, एसडीएम सुनील कैथ, खंड विकास अधिकारी नेहा नेगी सहित कई अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। राहत और बचाव कार्य के बाद अब जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है।
