न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 3 जनवरी। परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत जिला बिलासपुर में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक ‘सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा’ अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) राजेश कुमार कौशल ने दी।
उन्होंने बताया कि आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन निदेशालय की ओर से सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रतिभागी सड़क सुरक्षा विषय पर शॉर्ट फिल्म या वीडियो बनाकर परिवहन विभाग को ई-मेल के माध्यम से अथवा विभागीय कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
प्रतिभागी अपनी वीडियो 15 फरवरी 2026 तक भेज सकते हैं। शॉर्ट फिल्म की थीम *सड़क सुरक्षा* रहेगी। वीडियो हिंदी या अंग्रेजी भाषा में तैयार की जा सकती है तथा इसकी अधिकतम अवधि पांच मिनट निर्धारित की गई है। प्राप्त प्रविष्टियों में से परिवहन निदेशालय द्वारा श्रेष्ठ वीडियो का चयन किया जाएगा।
चयनित प्रतिभागियों को 18 से 25 वर्ष, 25 से 32 वर्ष, 32 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 25-25 हजार रुपये नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त 20 विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक प्रतिभागी को 5,000 रुपये की नकद राशि दी जाएगी।
आरटीओ राजेश कुमार कौशल ने युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया है।
