न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 12 जनवरी। जिले में एक सरकारी अधिकारी को सोशल मीडिया पर वैपन जैसी वस्तु दिखाकर डराने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित अधिकारी की शिकायत के बाद यह मामला सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचा, जिसके बाद भोरंज थाना में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इस हरकत को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है और मामले की गहन जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, बीते दिसंबर माह में एक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ धमकी भरी भाषा में पोस्ट लिखी थी। आरोप है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर वैपन जैसी वस्तु दिखाकर अधिकारी को डराने का प्रयास किया। यह पोस्ट देखने के बाद अधिकारी मानसिक रूप से परेशान हो गया और उसने पूरे मामले की शिकायत एसपी हमीरपुर कार्यालय में दर्ज करवाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जांच का जिम्मा भोरंज पुलिस को सौंप दिया। शिकायत 19 दिसंबर को एसपी कार्यालय पहुंची थी, जबकि भोरंज थाना में 2 जनवरी को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि जिस वस्तु को वैपन बताया जा रहा है, वह असल हथियार थी या केवल खिलौना।
पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए किसी को डराने या धमकाने की कोशिश करना कानूनी अपराध है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किसी को नुकसान पहुंचाने या प्रताड़ित करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।
फिलहाल पुलिस आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट, पोस्ट और वीडियो की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि धमकी कितनी गंभीर थी और इसके पीछे आरोपी की मंशा क्या थी।
