न्यूज अपडेट्स
शिमला, 03 जनवरी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने पिछले तीन वर्षों के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 99,799 नए मामले स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत जनजातीय क्षेत्रों पांगी, लाहौल-स्पीति, डोडरा-क्वार तथा कुपवी में पात्र लाभार्थियों को लंबित निधि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 8,41,917 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। इनमें 1,04,740 लाभार्थी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, 5,04,253 वृद्धावस्था पेंशन, 25,414 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, 1,26,808 विधवा, परित्यक्त व एकल नारी पेंशन, 1,340 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन तथा 78,291 दिव्यांगता राहत भत्ता प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2023-24 में 41,799, 2024-25 में 41,012 तथा 2025-26 में अब तक 16,988 नए सामाजिक सुरक्षा पेंशन मामले स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 20,735 तथा 18 से 27 वर्ष आयु वर्ग के 853 लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 1,000 रुपये, 2,500 रुपये एवं 4,000 रुपये प्रतिमाह की दर से सहायता प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के चयन और पेंशन वितरण को समयबद्ध बनाने के लिए आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सॉफ्टवेयर का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
