न्यूज अपडेट्स
नाहन, 10 जनवरी। हरिपुरधार में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप नाहन पहुंचे और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने हादसे में घायल दो मासूम बच्चों को गोद में उठाकर उन्हें दुलार दिया और साहस बंधाया।
अस्पताल में मौजूद घायलों और उनके परिजनों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा प्रशासन और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने चिकित्सकों से उपचार की स्थिति की जानकारी ली और घायलों को हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सांसद सुरेश कश्यप ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि हादसे में प्रभावित सभी लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि मानवता और संवेदना के साथ पीड़ितों का सहारा बनने का है।
