न्यूज अपडेट्स
सोलन, 27 जनवरी। हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के सदर थाना में वाहनों के पंजीकरण और रिकॉर्ड में हेराफेरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RLA) सोलन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत दर्ज किया गया है, जो मुख्य रूप से धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति के हस्तांतरण से संबंधित है।
आरएलए सोलन द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार, विभाग के रिकॉर्ड की जांच के दौरान कमर्शियल वाहनों (व्यावसायिक वाहनों) के पंजीकरण में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं।
शिकायत में कहा गया है कि कई वाहनों की 'लादेन क्षमता' (Laden Weight) यानी वजन ढोने की निर्धारित सीमा को नियमों के विरुद्ध जाकर बदला गया है। इसके अलावा, वाहनों के स्वामित्व हस्तांतरण (Transfer) की प्रक्रिया में भी तय नियमों का पालन नहीं किया गया है।
इस मामले का सबसे चिंताजनक पहलू 'वाहन' (VAHAN) पोर्टल के साथ संभावित छेड़छाड़ है। शिकायत में अंदेशा जताया गया है कि किसी बाहरी या अनाधिकृत व्यक्ति ने पोर्टल में सेंध लगाकर डेटा के साथ छेड़छाड़ की है। यदि यह सच साबित होता है, तो यह न केवल सुरक्षा में बड़ी चूक है, बल्कि सरकारी राजस्व को भी भारी चपत लगाने की कोशिश है।
