न्यूज अपडेट्स
मंडी/चंडीगढ़, 27 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से ताल्लुक रखने वाले एक छात्र की बुलेट मोटरसाइकिल चंडीगढ़ के CGC लांडरां कॉलेज परिसर के पास से चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर छात्र की मां सुनीता ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए लोगों से मदद की अपील की है।
सुनीता ने बताया कि उनका बेटा चंडीगढ़ स्थित CGC लांडरां कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। आज 27 जनवरी को सुबह करीब 10:00 बजे वह कॉलेज के गेट नंबर 4 के पास अपनी बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर HP 31D 1595) पार्क कर क्लास में गया था। दोपहर करीब 12:00 बजे जब वह वापस लौटा तो मौके पर उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी।
छात्र ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की और लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन बुलेट का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद कॉलेज प्रशासन से संपर्क किया गया, लेकिन प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की मदद न मिलने की बात कही गई। अंततः छात्र और उसके परिजनों ने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए एफआईआर दर्ज करवाई।
महिला ने अपनी पोस्ट में आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी HP 31D 1595 नंबर की बुलेट कहीं दिखाई दे या उससे संबंधित किसी भी तरह की जानकारी मिले तो तुरंत उन्हें या पुलिस को सूचित करें।
