न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 19 जनवरी। भराड़ी पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 23.65 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नशे की तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई सोमवार सुबह करीब छह बजे बाड़ां दा घाट क्षेत्र में की गई। पुलिस थाना भराड़ी की टीम ने गश्त के दौरान एक स्विफ्ट कार को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर कार सवार दो युवकों के पास से 23.65 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज कुमार पुत्र दूनी चंद और विशाल कुमार पुत्र दलेल सिंह, दोनों निवासी गांव भदरेट, के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक कार में बैठकर कहीं जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया।
सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी पंकज कुमार पिछले कई वर्षों से नशे के कारोबार में संलिप्त बताया जा रहा है और इससे पहले भी ऐसे मामलों में उसका नाम सामने आता रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता भारतीय केंद्रीय पुलिस बल (सीआरपीएफ) से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता पंचायत में वार्ड सदस्य रह चुकी हैं।
इस बरामदगी को भराड़ी पुलिस की अब तक की बड़ी कामयाबियों में से एक माना जा रहा है। थाना प्रभारी करम सिंह के नेतृत्व में टीम ने सूझबूझ और सतर्कता से यह कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।
भराड़ी पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।
