न्यूज अपडेट्स
शिमला, 06 जनवरी। हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आने के बाद अधीक्षक ग्रेड-1 अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में HRTC मुख्यालय शिमला की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए है।
आदेश के अनुसार संबंधित अधिकारी पर गंभीर कदाचार, पद के दुरुपयोग और सार्वजनिक सेवा के हितों के विरुद्ध कार्य करने के आरोप हैं। आरोप है कि अधिकारी ने कर्मचारियों से अनुकूल जांच रिपोर्ट देने के बदले रिश्वत मांगने और स्वीकार करने जैसे कृत्य किए, जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आते हैं।
HRTC प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि मामले की विस्तृत जांच केंद्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1965 के तहत की जाएगी। जांच प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान अधिकारी का मुख्यालय शिमला रहेगा और वह बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता (Subsistence Allowance) प्रदान किया जाएगा। यह आदेश आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगा।
HRTC के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल (IAS) ने आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही, मामले की प्रारंभिक जांच शीघ्र पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
