न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 09 जनवरी। जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को विदेशों में बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एच.पी.एस.ई.डी.सी.) को विदेशों में भर्ती के लिए अधिकृत किया है।
उन्होंने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फैक्ट्री हेल्पर/जनरल हेल्पर के पदों को भरा जा रहा है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार गूगल फॉर्म लिंक Click Here To Fill Online Application Form के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। इसके साथ ही उम्मीदवार को बुनियादी अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 1375 एईडी मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा तथा रहने की सुविधा कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा कंपनी नीति के अनुसार चिकित्सा बीमा, प्रत्येक दो वर्ष में एक बार हवाई टिकट तथा यूएई श्रम कानून के अनुसार ग्रेच्युटी की सुविधा भी दी जाएगी।
राजेश मेहता ने स्पष्ट किया कि बिना वैध पासपोर्ट वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही केवल वही अभ्यर्थी आवेदन करें जो विदेश यात्रा करने के इच्छुक हों तथा चयन के उपरांत एक माह के भीतर कार्यभार ग्रहण कर सकें।
उन्होंने बताया कि विदेश में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसमें जिला बिलासपुर के उम्मीदवार भी लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस में जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर से संपर्क कर सकते हैं।
