Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल: हर पात्र गरीब तक पहुंचेगी मदद, BPL सर्वे का चौथा चरण शुरू करने के निर्देश

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 31 जनवरी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों की पहचान के लिए सर्वेक्षण का चौथा चरण 1 फरवरी, 2026 से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर पात्र गरीब परिवार को बीपीएल सूची में शामिल किया जाए ताकि उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह सर्वेक्षण कुल पांच चरणों में किया जाएगा ताकि कोई भी जरूरतमंद परिवार इससे वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि पहले तीन चरणों में प्रदेशभर में 59,829 परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल किया जा चुका है।

जिलेवार आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर में 2,204, चंबा में 13,786, हमीरपुर में 3,480, कांगड़ा में 10,807, किन्नौर में 1,109, कुल्लू में 2,957, लाहौल-स्पीति में 206, मंडी में 12,045, शिमला में 4,522, सिरमौर में 1,277, सोलन में 1,567 और ऊना में 5,869 परिवार बीपीएल घोषित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने बीपीएल सूची में शामिल करने के लिए कुछ मुख्य पात्रता शर्तें तय की हैं। जिन परिवारों में 27 वर्ष तक के अनाथ बच्चे, 59 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य, या 27 से 59 वर्ष के दिव्यांग सदस्य हैं, वे बीपीएल के पात्र होंगे। इसके अलावा जिन परिवारों की मुखिया महिला है और परिवार में 27 से 59 वर्ष के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है, या जिन परिवारों के मुखिया को 50 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता है, उन्हें भी बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वे परिवार जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत कम से कम 100 दिन का कार्य किया है, उन्हें भी बीपीएल में रखा जाएगा। साथ ही जिन परिवारों के कमाने वाले सदस्य कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसन, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं या जिनसे स्थायी दिव्यांगता होती है, वे भी पात्र होंगे। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि पक्के मकान वाले वे परिवार जिन्होंने राज्य या केंद्र सरकार की आवास योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता ली है, उन्हें भी बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा।

बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक चंद्रशेखर, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव अमरजीत सिंह, निदेशक राकेश प्रजापति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!