न्यूज अपडेट्स
शिमला, 14 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में एक 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवती का शव डकोलढ़ क्षेत्र में स्थित एक रिहायशी मकान के कमरे से बरामद हुआ है। मृतका की पहचान अंशिका (20) पुत्री/निवासी गांव रंगोरी, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान युवती को मृत पाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर स्थित खनेरी अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है और घटना के सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और यदि किसी की लापरवाही या संलिप्तता सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
