न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 14 जनवरी। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि जिले के पूर्व सैनिकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयास करेगा। इस दिशा में आगामी 28 जनवरी को एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पूर्व सैनिकों से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
उपायुक्त राहुल कुमार आज जिला सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित 10वें सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस (आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस का आयोजन देश की तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त हुए वीर पूर्व सैनिकों के सम्मान, त्याग और योगदान को नमन करने के लिए किया जाता है। यह दिवस शहीदों और उनके परिवारजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भी अवसर है।
उपायुक्त ने कहा कि पूर्व सैनिक देश की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। सैनिकों ने समय-समय पर देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए हैं और देश को ऐसे वीर सैनिकों व वीर नारियों पर गर्व है।
पूर्व सैनिकों की मांग पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि शहीद स्मारक बिलासपुर में शेड निर्माण तथा मुख्य सड़क से ईसीएचएस वाया सीएसडी कैंटीन को जाने वाले संपर्क मार्ग के सुधारीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित भी किया। इससे पहले कैप्टन रमेश शर्मा ने जिला सैनिक कल्याण विभाग की ओर से सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जे.एस. वर्मा वीएसएम, कर्नल राजेन्द्र सिंह, कैप्टन अमरनाथ, बालक राम, संजीव, सुरेंद्र, अधीक्षक विनोद नड्डा सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
