न्यूज अपडेट्स
शिमला, 15 जनवरी। कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और सरकार के तीन मंत्रियों को फॉर्च्यूनर गाड़ियां देने के बाद अब मुख्यमंत्री के सलाहकारों को भी नई लग्जरी गाड़ियां दे दी गई हैं। वहीं, तीन अफसरों को भी नई गाड़ियां मिली हैं। सचिवालय सामान्य प्रशासन की ओर से पांच इनोवा हाई क्रॉस गाड़ियां खरीदी गई हैं। इन गाड़ियों की कीमत 25 से 33 लाख रुपये तक बताई जा रही है।
नई आई पांच गाड़ियों में से एक अतिरिक्त मुख्य सचिव, एक प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी को दी गई है। तीसरी गाड़ी सचिव स्तर के अधिकारी को दी गई है। इससे पहले दो अतिरिक्ति मुख्य सचिवों ने इस गाड़ी को लेने से मना कर दिया था। उन्होंने यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि उनके पास अभी जो गाड़ियां हैं, वे सही कंडीशन में हैं, ऐसे में वे नई गाड़ी नहीं ले सकते। इस पर यह गाड़ी सचिव ने ले ली। दूसरी ओर, दो गाड़ियां सीएम के सलाहकारों को दी गई है। बताया जा रहा है कि एक सलाहकार की गाड़ी तीन लाख किलोमीटर चल चुकी है, इसलिए उन्हें नई दी गई।
उधर, नई गाड़ियां मिलने के बाद अफसरों और सलाहकारों ने अब वीआईपी नंबर के लिए जोर आजमाइश भी शुरू कर दी है। हालांकि, एक नई गाड़ी में वीआईपी नंबर लग भी चुका है। अन्य चार गाड़ियों को अभी नंबर दिए जा रहे हैं है।
नेता प्रतिपक्ष और तीन मंत्रियों को दी थी फॉर्च्यूनर : कुछ दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मंत्री चंद्र कुमार, धनीराम शांडिल और जगत सिंह नेगी को नई फॉर्च्यूनर गाड़ी दी गई थी। तब भी यह मामला भी सुर्खियों में रहा था। अब पांच और इनोवा हाई क्रॉस गाड़ियां खरीदकर अफसरों और सलाहकारों को दी गई हैं।
