न्यूज अपडेट्स
मंडी, 14 जनवरी। बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदवाहन गांव में एक 25 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पेईस, डाकघर सरकीधार, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने गत सोमवार को किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए मैडीकल कॉलेज नेरचौक लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
