न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 10 जनवरी। जिला बिलासपुर में 29 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अजय भाटिया पुत्र सीताराम, निवासी गांव मंडी मानवा, डाकघर कोठीपुरा, तहसील सदर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अजय को उसके मित्र इलाज के बहाने आरएच बिलासपुर लेकर पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने उसे ब्रॉट डेड घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस की टीम जिला अस्पताल पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। आपातकालीन कक्ष में मृतक को मृत अवस्था में पाया गया। मौके पर मृतक के पिता सीताराम के अलावा उसके मित्र हरदीप सिंह और पारस गुप्ता भी मौजूद थे। शव निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए।
इसके बाद पुलिस टीम मृतक के परिजनों और मित्रों के साथ नैना होटल पहुंची। होटल मालिक की मौजूदगी में वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में अजय अपने दोस्तों के साथ भोजन करते और शराब पीते हुए दिखाई दिया। भोजन के बाद वह होटल के बाथरूम की ओर गया, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा।
जब उसकी तलाश की गई तो अजय होटल के पीछे कच्चे आंगन में गिरा हुआ मिला। जांच के दौरान बाथरूम की खिड़की खुली पाई गई, जबकि फर्श पर जूतों के फिसलने के निशान भी मिले हैं। इन तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया युवक के पैर फिसलने से गिरने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जो आज कराया जाएगा। थाना सदर प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
