न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 23 जनवरी। थाना झंडूता क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाला में ढांक से गिरने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अनीता देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अनीता देवी तलाक के बाद अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ मायके में रह रही थी। परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह वह घर के पास स्थित ढांक से अचानक गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया, जिसमें मृतका की पीठ पर खरोंच के निशान पाए गए, जबकि अन्य कोई गंभीर बाहरी चोट नहीं मिली। परिजनों और ग्रामीणों ने भी घटना को लेकर किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया है।
पुलिस ने मामले में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए आवश्यक कागजी औपचारिकताएं पूरी की हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
