न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 03 जनवरी। श्री नयना देवी के पास 17 दिसंबर को मिली अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 16 दिनों में सुलझा लिया है। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी रुखसाना बानो के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी प्रवीण उर्फ अंकित, अवनीश और राजकिशोर रुखसाना को घुमाने के बहाने 16 दिसंबर को श्री नयना देवी लाए थे। इसी दौरान तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद बस के माध्यम से वापस लौट गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सुरागों के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के उन्नाव और गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है। हत्या के पीछे के कारणों और घटनाक्रम से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध में शामिल सभी तथ्यों को सामने लाने के लिए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
