न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 03 जनवरी। सदर थाना बिलासपुर की पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंडी–भराड़ी चौक के पास फोरलेन सड़क पर गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की आल्टो कार (HP-24A-3678) को जांच के लिए रोका।
तलाशी के दौरान कार चालक धर्मपाल पुत्र रोशन लाल, निवासी ठौडू, डा. माकड़ी मारकण्ड, तहसील व जिला बिलासपुर, उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 3.09 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले में यह भी जांच की जा रही है कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
