न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 10 जनवरी। बिलासपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जबली स्थित एक निजी होटल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक होटल के शौचालय की खिड़की से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान अजय कुमार भाटिया (29) पुत्र सीताराम, निवासी गांव मंडी माणवां, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें युवक के खिड़की से गिरने की पुष्टि हुई है।
एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत बाथरूम की खिड़की से गिरने के कारण होना सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना के कारणों की पूरी तरह से पुष्टि की जा सके।
