न्यूज अपडेट्स
झंडूता, 15 जनवरी। झंडूता उपमंडल के शाहतलाई–घुमारवीं मुख्य मार्ग पर दसलेहड़ा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान राकेश कुमार पुत्र राम पाल, निवासी गांव व डाकघर झबोला के रूप में हुई है।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त सड़क की हालत लंबे समय से खराब बनी हुई है। बरसात के बाद कई स्थानों पर डंगे गिर चुके हैं, जिससे सड़क संकरी और असुरक्षित हो गई है। इसके अलावा कई जगहों पर पुलियों की आवश्यकता है, लेकिन समय रहते मरम्मत न होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों राम पाल, नन्द लाल, दसलेहड़ा के उप प्रधान अजय शर्मा, निलेश कुमार, महिंद्र सिंह, झबोला के उप प्रधान हरवंश सिंह, अश्विनी कुमार, विजय कुमार व बलजीत सहित अन्य लोगों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सुधार कार्य नहीं किया गया तो भविष्य में बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों की तुरंत मरम्मत की जाए, गिरे हुए डंगों का पुनर्निर्माण किया जाए तथा आवश्यक पुलियों का निर्माण कर मार्ग को सुरक्षित बनाया जाए।
वहीं, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बरठीं सचिन नड्डा ने बताया कि जहां-जहां डंगे और पुलियों का निर्माण प्रस्तावित है, वहां गाइड स्टोन और आवश्यक मार्किंग कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विभाग द्वारा पुलियों और डंगों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
