न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 जनवरी। जिला बिलासपुर के मंडी भराड़ी क्षेत्र में चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी सामने आई है। क्षेत्र में वर्षा शालिका (रेन शेल्टर) की व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क किनारे न तो कोई वर्षा शालिका बनाई गई है और न ही आसपास कोई दुकान या अन्य सुरक्षित स्थान उपलब्ध है, जहां लोग बारिश के दौरान शरण ले सकें। बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को खुले आसमान के नीचे खड़ा रहना पड़ता है, जिससे उन्हें भीगने के साथ-साथ फिसलन और संभावित हादसों का खतरा बना रहता है।
लोगों का कहना है कि जब फोरलेन जैसी बड़ी परियोजना पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, तो यात्रियों की सुविधा के लिए वर्षा शालिका जैसी बुनियादी व्यवस्था क्यों नहीं की गई। इसे लेकर अब यह सवाल भी उठने लगे हैं कि इसकी जिम्मेदारी फोरलेन निर्माण कंपनी की है या संबंधित प्रशासन की।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मंडी भराड़ी क्षेत्र में जल्द से जल्द वर्षा शालिका का निर्माण कराया जाए, ताकि बारिश के मौसम में यात्रियों और स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।
