न्यूज अपडेट्स
झंडूता, 04 जनवरी। जनपद के वन परिक्षेत्र झंडूता के अंतर्गत आने वाले गोचर जंगल में खैर के अवैध कटान का गंभीर मामला सामने आया है। वन विभाग को सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध कटान की पुष्टि हुई है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, वन माफिया ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए गोचर जंगल के विभिन्न हिस्सों में करीब डेढ़ दर्जन खैर के पेड़ों को अवैध रूप से काट दिया। बताया जा रहा है कि आसपास की निजी मिल्कियत भूमि पर चल रहे वैध खैर कटान की आड़ में वन काटुओं ने सरकारी गोचर जंगल को भी निशाना बनाया।
कटान के दौरान बड़े मोछे आरोपी अपने साथ ले गए, जबकि 107 से अधिक खैर के मोछे जंगल की झाड़ियों में छिपा दिए गए थे। नियमित गश्त के दौरान वन कर्मियों की नजर कटे हुए ठूंठों पर पड़ी, जिसके बाद सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान छिपाए गए सभी 107 मोछे बरामद कर लिए गए।
वन परिक्षेत्र अधिकारी ज्ञान सिंह ने इस संबंध में पुलिस थाना तलाई में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग या पुलिस को दें। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध कटान में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
