न्यूज अपडेट्स
शिमला, 11 जनवरी। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) ने यात्रियों की सुविधा और डिजिटल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नया ‘हिम बस कार्ड’ लॉन्च किया है। यह कार्ड सभी मुफ्त एवं डिस्काउंटेड श्रेणियों के यात्रियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। कार्ड बनवाने के लिए यात्रियों को 236 रुपये शुल्क अदा करना होगा।
HRTC ने हिम बस कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की है। तय अवधि तक कार्ड नहीं बनवाने वाले यात्रियों से निगम की बसों में पूरा किराया वसूला जाएगा, चाहे वे किसी भी रियायती या मुफ्त श्रेणी में क्यों न आते हों।
ऐसे बनवाएं हिम बस कार्ड
हिम बस कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है—
1. सबसे पहले HRTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होम पेज पर HIMBUS Card विकल्प पर क्लिक करें।
3. इसके बाद HIM Access Portal खुलेगा।
4. आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करें।
5. Passes विंडो खोलें।
6. अपनी पास श्रेणी चुनकर फॉर्म भरें।
7. ऑनलाइन पेमेंट करें।
8. जिस यूनिट को आपने चुना है, वहां से अपना हिम बस कार्ड कलेक्ट करें।
HRTC प्रबंधन के अनुसार, हिम बस कार्ड से यात्रियों का रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगा और रियायती व मुफ्त यात्रा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। निगम ने सभी पात्र यात्रियों से समय रहते कार्ड बनवाने की अपील की है।
