न्यूज अपडेट्स
शिमला, 05 जनवरी। राजधानी शिमला के न्यू शिमला क्षेत्र में जाली जमीन के दस्तावेजों के आधार पर अदालत से जमानत दिलाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना बालूगंज में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राकेश कुमार ने जिला अदालत चक्कर में ममता त्यागी की जमानत करवाने के उद्देश्य से जमीन से जुड़े कथित जाली दस्तावेज अदालत में प्रस्तुत किए। शिकायतकर्ता का कहना है कि इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर अदालत से जमानत प्राप्त की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि प्रस्तुत किए गए जमीन के दस्तावेज असली हैं या जाली, साथ ही दस्तावेज तैयार करने और उन्हें अदालत में पेश करने की पूरी प्रक्रिया की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान दस्तावेजों की सत्यता की पुष्टि के लिए संबंधित विभागों से रिकॉर्ड तलब किए जाएंगे। यदि आरोप सही पाए गए तो मामले में संलिप्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।
