न्यूज अपडेट्स
नेशनल डेस्क। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में सोमवार तड़के एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) हो गया। टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (Tatanagar Ernakulam Express) के दो एसी कोच में अचानक भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में एक 70 वर्षीय यात्री की जलकर मौत हो गई है। आग लगते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई और यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना डुव्वाडा स्टेशन पार करने के बाद हुई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना रात करीब 1:30 बजे हुई। ट्रेन (Train No. 18189) विशाखापत्तनम जिले से आगे बढ़ चुकी थी। लोको पायलट ने येलमंचिली के पास कोच से धुआं और लपटें उठती देखीं। उसने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया। हालांकि, आग बहुत तेजी से फैली। दमकल की गाड़ियां पहुंचने तक B1 और M2 एसी कोच पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। ये दोनों कोच पैंट्री कार के पास थे।
आग लगते ही बोगियों में घना धुआं भर गया। नींद में सो रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए बदहवास होकर प्लेटफॉर्म की तरफ भागे। इस भगदड़ में विजयवाड़ा के रहने वाले 70 वर्षीय चंद्रशेखर सुंदर बाहर नहीं निकल पाए। वे B1 कोच में फंस गए थे। झुलसने और दम घुटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धुएं के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे हालात और भी भयावह हो गए थे।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, आग लगने की वजह ‘ब्रेक ओवरहीटिंग’ हो सकती है। नरसिंगबिल्ली के पास ट्रेन के पहियों से चिंगारी निकलती देखी गई थी। आशंका है कि ब्रेक के ज्यादा गर्म होने से यह आग लगी। दमकल की टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान इन कोचों में मौजूद यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया। रेलवे ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
हादसे के बाद विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस करीब चार घंटे की देरी से अनकापल्ली पहुंची। सुबह 3:30 बजे जले हुए कोचों को ट्रेन से अलग किया गया। प्रभावित यात्रियों को बसों के जरिए समरलकाटा भेजा गया, जहां ट्रेन में दो नए कोच जोड़े गए। इसके बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया।
