न्यूज अपडेट्स
शिमला, 06 दिसंबर। शिमला में साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सुन्नी क्षेत्र के एक रिटायर्ड कर्मचारी के बैंक खाते से चार दिनों के भीतर 16 लाख रुपये साफ हो गए, जबकि उन्होंने न तो किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया, न कोई अनजान कॉल रिसीव की और न ही किसी ओटीपी का इस्तेमाल किया।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ने 14 अक्टूबर 2025 को एसबीआई अनाज मंडी शिमला शाखा से चेक के माध्यम से 2 लाख रुपये निकाले। इसके बाद शेष राशि की जांच करने पर खाते में मात्र 4 लाख 34 हजार रुपये बचे पाए गए। बैंक स्टेटमेंट खंगालने पर खुलासा हुआ कि 11 से 14 अक्टूबर के बीच कई ट्रांजैक्शनों के जरिए कुल 16 लाख रुपये निकाल लिए गए थे।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पीड़ित का बैंक में दर्ज मोबाइल नंबर खो जाना इस ठगी की मुख्य वजह हो सकता है। आशंका है कि साइबर ठगों ने इसी मोबाइल नंबर का उपयोग कर खाते से धन निकालने की योजना को अंजाम दिया।
पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस और बैंक शाखा दोनों ही मामले की गहन जांच कर रहे हैं। यह घटना लोगों को सचेत करती है कि बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर खोते ही उसे तुरंत बंद करवाना और बैंक में अपडेट करवाना बेहद जरूरी है।
