न्यूज अपडेट्स
मंडी, 09 दिसंबर। सुंदरनगर पुलिस ने पुंघ फोरलेन पर नाका लगाकर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जांच के दौरान बाइक सवार दो युवकों से 380 ग्राम चरस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
घटना सोमवार दोपहर की है, जब पुलिस टीम ने पुंघ फोरलेन पर नियमित चेकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान बिलासपुर के दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए रोका।
तलाशी के दौरान बाइक की सीट के नीचे से चरस बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रितिक (24) निवासी गांव खुंडी, डाकघर बिनौला, तहसील सदर तथा अनुभव (25) निवासी गांव डूकली, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
