न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 24 दिसंबर। सिरमौर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली पुलिस बनकर घूम रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हूटर और पुलिस बोर्ड लगी दो गाड़ियों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक रिवाल्वर, 315 बोर की राइफल और कुल 12 कारतूस बरामद किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस थाना रेणुकाजी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि थाना रेणुकाजी के प्रभारी पुलिस टीम के साथ संगड़ाह चौक के पास गश्त पर थे। इसी दौरान रेणुका मंदिर की ओर से हूटर बजाते हुए दो गाड़ियां—बोलेरो (HP-28A-8771) और इनोवा (HP-07E-0791)—आती दिखाई दीं। दोनों गाड़ियों पर पुलिस के बोर्ड और हूटर लगे थे, जबकि पिछली गाड़ी में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर कंधों पर स्टार लगाए बैठा हुआ था।
पुलिस टीम ने जब दोनों वाहनों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो चालक तेज रफ्तार में संगड़ाह की ओर भाग निकले। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और संगड़ाह थाना तथा हरिपुरधार पुलिस चौकी को सूचित किया। सूचना के आधार पर हरिपुरधार में स्थानीय पुलिस ने दोनों गाड़ियों को डिटेन कर लिया।
जांच में गाड़ियों में ड्राइवर सहित चार लोग सवार पाए गए। बोलेरो में ड्राइवर की पहचान आमिर हुसैन पुत्र सादिक अली निवासी गांव कुंभरा, चौपाल जिला शिमला के रूप में हुई। इनोवा में बैठे व्यक्ति की पहचान अजय पुत्र सत्यनारायण निवासी गांव अलीपुर खालसा, घरोंडा जिला करनाल (हरियाणा) के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक रिवाल्वर (नंबर F-8459) सात कारतूस और 315 बोर की राइफल (नंबर 92 AB-2506) मैगजीन सहित पांच कारतूस बरामद किए गए।
इसी गाड़ी में पुलिस की वर्दी पहने, कंधों पर तीन-तीन स्टार लगाए एक व्यक्ति बैठा था, जिसकी पहचान उदय शर्मा पुत्र हेम चंद निवासी गोविंद नगर, बीटीसी नयागांव, जिला एसएएस नगर मोहाली (पंजाब) के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान वह न तो कोई पहचान पत्र दिखा सका और न ही अपनी तैनाती के संबंध में संतोषजनक जवाब दे पाया। वह कभी खुद को विजिलेंस तो कभी सीआईडी का अधिकारी बताता रहा।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस बात की भी गहन जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से तो क्षेत्र में नहीं पहुंचे थे। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
