न्यूज अपडेट्स
शिमला, 23 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश यूं तो शांत प्रदेश है लेकिन महिलाओं के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा यहां भी कम नहीं है। इन्हीं पीड़ित महिलाओं के लिए महिला आयोग ने एक व्हॉट्सएप नंबर जारी किया है जो पीड़ित महिलाओं के लिए शिकायत करने का एक आसान जरिया बनेगा।
आम तौर पर किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा को दर्ज करवाने के लिए पुलिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन महिला आयोग द्वारा जारी इस नंबर से पीड़िताओं को अपनी परेशानी साझा करने में कहीं नहीं जाना होगा। उन्हें बस एक व्हॉट्सएप नंबर पर इसकी जानकारी देनी होगी।
आयोग के तहत आते हैं ये मामले
घरेलू हिंसा और एसिड अटैक
दुष्कर्म, छेड़छाड़ और हत्या
हत्या का प्रयास और पीछा करना
इज्जत के नाम पर हत्या
दहेज उत्पीड़न और वैवाहिक विवाद
दहेज के नाम पर मृत्यु,
कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न
सेवा संबंधी मामले और नौकरी में भेदभाव
महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध
जबरन वेश्यावृत्ति और मानव तस्करी
ऑनलाइन उत्पीड़न
महिला आयोग द्वारा जारी ये नंबर है- 9459886600 -
महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी कहती हैं कि चार महीनों में 50 ऐसे मामले आए हैं जिसमें महिलाओं ने खुद फोन कर अपनी परेशानी बताई और आयोग से न्याय की मांग की। अब महिला आयोग ने सीधे एक व्हॉट्सएप नंबर जारी कर दिया है। इसके जरिए पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत सीधे महिला आयोग को बता सकेंगी।
नेगी ने जानकारी दी कि पिछली भाजपा सरकार से लेकर वर्तमान तक कुल 1600 मामले आयोग में लंबित थे। 4 महीनों में आयोग ने विभिन्न जगहों पर अदालतें लगाई और 650 मामलों का निपटारा किया गया। आयोग का प्रयास है कि वे जल्द से जल्द इन मामलों में संज्ञान लें ताकि इनका निपटारा किया जा सके ताकि आयोग से आस लगाए बैठी महिलाओं को राहत मिल सके।
