न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर/हमीरपुर, 07 दिसंबर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप (ई-टैक्सी) योजना लगातार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोज़गार का मजबूत माध्यम बन रही है। इसी कड़ी में जिला बिलासपुर और हमीरपुर के दो लाभार्थियों शंकर सिंह और रमेश कुमार को इस योजना से स्थाई रोजगार मिला है।
घुमारवीं उपमंडल के गांव सवारा निवासी 45 वर्षीय शंकर सिंह और भोरंज उपमंडल के लठवाण निवासी 50 वर्षीय रमेश कुमार दोनों ने इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे। सरकार ने दोनों को वाहन की लागत पर 50% उपदान प्रदान किया तथा जुलाई 2025 से उनकी ई-टैक्सियों को सरकारी विभागों में तैनात कर दिया। शंकर सिंह का वाहन उपायुक्त कार्यालय के सहायक आयुक्त के साथ जबकि रमेश कुमार का वाहन बीडीओ सदर बिलासपुर के साथ अटैच है। सरकार द्वारा दोनों को 18% जीएसटी सहित 59,000 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है।
किस्त भी पूरी, साथ में 15–20 हजार की बचत
दोनों लाभार्थियों ने बताया कि सरकारी अटैचमेंट के चलते वाहन की मासिक किस्त आसानी से निकल जाती है और इसके अतिरिक्त 15 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह की शुद्ध आय भी हो रही है। शंकर सिंह ने बताया कि वे 20 साल से टैक्सी चलाते रहे हैं और 102 एंबुलेंस सेवा में भी कार्य किया, लेकिन स्थाई आमदनी का साधन नहीं था। योजना की जानकारी मिलते ही उन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर 15 लाख का ई-वाहन खरीदा। रमेश कुमार, जो पहले अनियमित टैक्सी चलाकर गुजर-बसर करते थे, कहते हैं कि ई-टैक्सी योजना ने उनकी आर्थिक स्थिति बदल दी है। अब उन्हें हर महीने तय आय मिल रही है।
अब तक 16 लाभार्थी हुए लाभान्वित
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता के अनुसार, बिलासपुर जिले में अभी तक 16 लोगों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। सरकार इन पर करीब 1 करोड़ 16 लाख 44 हजार 900 रुपये की सब्सिडी प्रदान कर चुकी है। सभी 16 ई-टैक्सियों को विभिन्न सरकारी विभागों में अटैच कर लाभार्थियों को रोजगार दिया गया है।
प्रशासन का लक्ष्य—ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं तक पहुंचे योजना
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी गंभीरता से लागू किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक पात्र युवाओं को लाभ मिल सके। प्रशासन का उद्देश्य योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
लाभार्थियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
दोनों लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं के लिए बड़ा अवसर है। पहली बार किसी योजना में निजी इलेक्ट्रिक वाहन पर 50% उपदान और सरकारी विभागों में रोजगार की गारंटी दोनों एक साथ दी जा रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
