न्यूज अपडेट्स
ऊना, 24 दिसंबर। कहते हैं कि, उच्च शिक्षित लोग समाज की बेहतरी के लिए सबसे अधिक भागीदारी निभाते हैं। मगर हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से सामने आई एक खबर ने इन सब बातों को झूठा साबित कर दिया है। दरअसल, यहां, एक उच्च शिक्षा प्राप्त युवती को चिट्टे की भारी मात्रा के साथ पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ऊना जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने गुप्त सूचना के आधार पर टाहलीवाल क्षेत्र के एक होटल में छापा मारकर एक युवती को चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़ी गई युवती उच्च शिक्षित है और उसने खुद को एमबीए पास बताया है। पुलिस ने अपनी टीम के साथ देर रात होटल में दबिश दी। तलाशी के दौरान होटल के एक कमरे से नेहा नामक युवती के कब्जे से 11.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, आरोपी युवती मूल रूप से जिला चंबा के डल्हौजी क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार वह पंजाब से यह नशीला पदार्थ लेकर आई थी और ऊना में इसकी सप्लाई करने की तैयारी में थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पंजाब में उसने यह नशा किससे हासिल किया और ऊना में किन लोगों तक यह खेप पहुंचाई जानी थी।
एक पढ़ी-लिखी युवती का नशा तस्करी जैसे अपराध में शामिल होना समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह मामला दर्शाता है कि नशे का जाल अब शिक्षित युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच टाहलीवाल थाना पुलिस को सौंप दी गई है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर सुनील कुमार के साथ पुलिस कर्मी सौरभ, राकेश, रफीक, जसबीर और महिला कांस्टेबल सुदेश भी शामिल रहीं।
उधर, एसपी ऊना अमित यादव ने स्पष्ट कहा है कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि उन्हें नशा तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो वे पुलिस या SIU को सूचित करें, सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
