न्यूज अपडेट्स
रामपुर, 27 दिसंबर। दिनांक 25/12/2025 को रामपुर–खोलीधाट मार्ग पर खड़ाहन स्थान पर एचआरटीसी चालक एवं परिचालक के साथ हुई गंभीर घटना के विरोध में रामपुर क्षेत्र के समस्त कर्मचारियों ने जिस एकजुटता और साहस का परिचय दिया, वह सराहनीय है। कर्मचारियों की इसी मजबूती और सामूहिक दबाव का परिणाम रहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा आरोपी की गाड़ी जब्त कर ली गई है तथा वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रतिनिधि हरीश परासर ने बताया कि उन्होंने स्वयं आज SHO ननखरी से बातचीत की है। SHO ने जानकारी दी कि इस मामले में तीन और धाराएं जोड़कर सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है।
हरीश परासर ने कहा कि यह सफलता सभी कर्मचारियों की सामूहिक शक्ति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने इस साहसिक और अनुशासित आंदोलन के लिए रामपुर क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी।
हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने पुलिस प्रशासन द्वारा की गई त्वरित एवं सराहनीय कार्रवाई के लिए रामपुर क्षेत्र के समस्त कर्मचारियों की ओर से धन्यवाद भी प्रकट किया है।
