न्यूज अपडेट्स
शिमला, 01 दिसंबर। हिमाचल की राजधानी शिमला में चिट्टा तस्करों की हाईटेक चाल आखिरकार पकड़ी गई। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ड्रग्स को सामान्य पार्सल बनाकर कुरियर के जरिए घर-घर पहुंचा रहा था।
पार्सल में मौत का सामान
नशा तस्कर तो बचने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन शिमला पुलिस की पैनी नजर के आगे उनकी सारी चालें धरी रह गईं। कुरियर कंपनी का दुरुपयोग सामने आते ही पुलिस ने उसी वक्त कार्रवाई की और नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क की जड़ें हिला दीं।
डिलीवरी बॉय को खबर तक नहीं
इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि जिस कुरियर बॉय के हाथ में नशे का पैकेट होता था, उसे खुद भी खबर नहीं होती थी कि वह क्या डिलीवर करने जा रहा है। तस्करों का गिरोह इतनी चालाकी से काम कर रहा था कि वे चिट्टा को सामान्य पार्सल की तरह पैक करते थे।
पुलिस को भी किया गुमराह
जांच में पाया गया कि इन पार्सल की पैकिंग इतनी साधारण दिखती थी कि किसी भी चेकिंग के दौरान पुलिस को शक नहीं होता था। इस सिस्टम के जरिए तस्कर बिना खुद सामने आए पुलिस की नाक के नीचे से शहर के अलग-अलग कोनों व राज्य से बाहर नशा सप्लाई कर रहे थे।
कैसे हुआ इस गिरोह का पर्दाफाश?
नशा तस्करों की यह चालाकी शिमला पुलिस की मुस्तैदी के आगे ज्यादा दिन नहीं टिक सकी। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि शहर में नशे की सप्लाई के लिए कुरियर का दुरुपयोग हो रहा है।
कुरियर कंपनी तक पहुंची पुलिस
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध कुरियर कंपनी की गतिविधियों पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और फिजिकल निगरानी शुरू की। जब पैकेट्स के रूट और डिलीवरी के पैटर्न की गहराई से जांच की गई, तो नशा तस्करों के इस रैकेट का पर्दाफाश हो गया। सबूत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुरियर कंपनी पर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
शिमला पुलिस ने साफ कर दिया है कि देवभूमि में नशा तस्करी को जड़ से उखाड़ फेंकना उनकी पहली प्राथमिकता है। नशा तस्करी के इस नेटवर्क का खुलासा न केवल पुलिस की सफलता है, बल्कि उन तस्करों के लिए एक बड़ा झटका है जो टेक्नोलॉजी और सिस्टम की आड़ में छिपकर इस काले कारोबार को धड़ल्ले से कर रहे हैं।
रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस टीम
फिलहाल, पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति की कुंडली खंगाल रही है। पुलिस टीम कंपनी के रिकॉर्ड खंगाल रही है- ताकि पता लगाया जा सके कि इस कुरियर कंपनी के पार्सल कहां-कहां भेजे गए हैं।
SSP संजीव गांधी की दो टूक
शिमला के SSP संजीव गांधी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया है कि नशा तस्कर चाहे जितने भी नए तरीके अपना लें, कानून के हाथ उन तक पहुंच ही जाएंगे। SSP ने जिले के सभी कुरियर संचालकों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए साफ कहा है कि हर पार्सल पर नजर रखें अगर कोई ग्राहक या पार्सल संदिग्ध लगे, तो तुरंत पुलिस को खबर दें। यदि भविष्य में किसी कुरियर कंपनी की लापरवाही पाई गई, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
