न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 30 दिसंबर। जिले में चिट्टा माफिया के खिलाफ पंचायत स्तर पर गश्त कर रही महिलाओं के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध जताया। महिलाओं पर दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर मेन बाजार से उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में बिलासपुर से भाजपा के सभी विधायक—श्री रणधीर शर्मा, श्री जे.आर. कटवाल और श्री त्रिलोक जम्वाल—भी शामिल रहे। पार्टी नेताओं ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए महिलाओं पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द करने की मांग की।
भाजपा नेताओं ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में महिलाएं समाज की अग्रिम पंक्ति में खड़ी हैं और ऐसे समय में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करना गलत संदेश देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि चिट्टा माफिया के खिलाफ आवाज उठाने वालों को डराने के बजाय प्रशासन को नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने कहा कि यदि महिलाओं पर दर्ज एफआईआर वापस नहीं ली गई तो भाजपा आंदोलन को और तेज करेगी। वहीं, प्रशासन की ओर से ज्ञापन को उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।
