न्यूज अपडेट्स
शिमला, 30 दिसंबर। राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शिमला पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) की सप्लाई से जुड़े एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पंजाब के लुधियाना से मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना सदर शिमला में 25 दिसंबर को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी दौरान कृष्णा नगर क्षेत्र में पुलिस ने 6.360 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय अंकुश उर्फ सुदामा निवासी कृष्णा नगर और 25 वर्षीय प्रवीण चौहान उर्फ बॉबी के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी न केवल नशे का सेवन कर रहे थे, बल्कि चिट्टे को आगे बेचने की भी तैयारी में थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें चिट्टे की सप्लाई पंजाब के लुधियाना निवासी सागर द्वारा की जा रही थी।
आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर शिमला पुलिस की एक टीम ने लुधियाना में दबिश देकर सप्लायर सागर को गिरफ्तार किया और उसे शिमला लाया गया। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि नशे के पूरे नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।
इस मामले पर एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार कड़ियां जोड़ रही है और आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
