न्यूज अपडेट्स
शिमला, 07 दिसंबर। बिजली बोर्ड में सोमवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब बोर्ड के निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) अनुराग चंद्रा पर सोशल मीडिया में गंभीर आरोप लगाने वाले ड्राइवर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। ड्राइवर ने वीडियो पोस्ट कर निदेशक पर सरकारी गाड़ियों के दुरुपयोग, निजी काम करवाने और विभाग में भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगाए थे। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तेजी से सुर्खियों में आ गया।
निदेशक अनुराग चंद्रा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जांच में सच सामने आ गया है। उनके अनुसार ड्यूटी के दौरान ड्राइवर और संबंधित SDO शराब के नशे में पाए गए थे। मामले की विस्तृत जांच के बाद ड्राइवर को नौकरी से हटाने और नियमों के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
SDO भी सस्पेंड
जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि ड्यूटी के समय SDO और ड्राइवर एक साथ शराब पी रहे थे। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए संबंधित SDO को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बोर्ड प्रशासन का कहना है कि विभाग में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
