न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 01 दिसंबर। डॉक्टर बनने का सपने लेकर हिमाचल प्रदेश आए एक युवक की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। इसी हादसे में उसका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ है- जो कि AIIMS अस्पताल बिलासपुर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
हादसे का शिकार हुए दोनों दोस्त MBBS के छात्र थे और AIIMS बिलासपुर के हॉस्टल में रहते थे। हादसे के वक्त दोनों दोस्त स्कूटी पर सवार थे। हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए हैं और उसमें सवार एक की दर्दनाक मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पडगल चौक के पास बीती रात करीब 11-12 बजे पेश आया है। पुलिस टीम को स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों घायल छात्रों को उपचार के लिए AIIMS बिलासपुर पहुंचाया। स्कूटी की हालत देखकर हर कोई हैरान है।
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र दिनभर से ही होस्टल से बाहर थे। रात को उनके साथ हादसा हो गया। अभी तक ये पता नहीं चल पाया कि दोनों के साथ ये हादसा कैसे पेश आया है। अगर किसी गाड़ी वाले ने दोनों की स्कूटी को हिट किया है तो अभी तक उस वाहन चालक का भी पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दूसरे छात्र की हालत भी अभी चिंताजनक बनी हुई है और वो AIIMS बिलासपुर में उपचाराधीन है। छात्रों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। हादसे की खबर सुनकर परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।
मृतक की पहचान अखिलेश पुत्र विक्रम सिंह के रूप में हुई है- जो कि राजस्थान के बुहाना और घायल की पहचान आयुष कुमार के रूप में हुई है- जो कि हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है। आयुष कुमार अस्पताल के ICU में दाखिल है और जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP शिव चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे CCTV की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही हादसे के असली कारणों का खुलासा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि ये बेहद दुखद बात है कि घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों में तकनीकी खराबी हो गई है- जिस कारण घटना की कोई स्पष्ट फुटेज नहीं मिल पाई है। फिलहाल, पुलिस अपने स्तर पर हादसे के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
