न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 20 दिसंबर। (अनिल) बिलासपुर से बंदला सड़क मार्ग पर शाम 5:30 बजे चलने वाली HRTC बस में लगातार हो रही ओवरलोडिंग को कम करने के उद्देश्य से अतिरिक्त बस का संचालन शुरू किया गया था। लेकिन आरोप है कि HRTC बिलासपुर प्रबंधन द्वारा जानबूझकर इस अतिरिक्त बस को नियमित रूप से नहीं भेजा जा रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ताजा मामला उस समय सामने आया जब सिंहडा पड़ाव तक जाने वाली अतिरिक्त बस को बस अड्डे से रवाना नहीं किया गया। इसके चलते यात्रियों को मजबूरन दूसरी बस में ओवरलोडिंग के बीच सफर करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय तक अतिरिक्त बस का इंतजार करते रहे, लेकिन जब बस नहीं आई तो जान जोखिम में डालकर भीड़भाड़ वाली बस में यात्रा करनी पड़ी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह स्थिति कोई नई नहीं है, बल्कि प्रबंधन का यह रवैया रोज़मर्रा का हो गया है। कभी बस देरी से भेजी जाती है तो कई बार बिना किसी सूचना के बस भेजी ही नहीं जाती। इससे यात्रियों को असुविधा के साथ-साथ खतरे में सफर करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि HRTC बिलासपुर प्रबंधन के इस मनमाने रवैए पर सख्ती से नकेल कसी जाए और जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुचारु परिवहन सुविधा मिल सके।
वहीं, जब इस संबंध में बस अड्डे पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने दावा किया कि बस अड्डे में एक बस की सवारियां भी मौजूद नहीं है। हालांकि यात्रियों का कहना है कि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है और प्रबंधन की लापरवाही के कारण उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
