न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 03 दिसंबर। तलाई थाना में नए नियुक्त एसएचओ ने पदभार संभालते ही नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए छियातर क्षेत्र में गश्त और नाकाबंदी के दौरान एक कार से 15.614 किलोग्राम चूरा/डोडा पोस्त बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने कल्लर से मलारी मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी और गुजरने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान मलारी की ओर से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। वाहन में बैठे दो युवक कागजात मांगने पर घबरा गए और पुलिस को स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।
पुलिस टीम को शक होने पर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से तीन सफेद पोलीथीन बैग, एक नीला पिट्ठू बैग और एक भूरा बैग मिला, जिनमें भारी मात्रा में चूरा/डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और तलाई थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान को और अधिक प्रभावी और सख्त बनाया जाएगा। भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
