न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 30 दिसंबर। बिलासपुर जिला में विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग के एक बीट ऑफिसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बीट ऑफिसर पर खैर के पेड़ों की मार्किंग के बदले ठेकेदार से रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप है।
सूत्रों के अनुसार सदर क्षेत्र में तैनात बीट ऑफिसर ने खैर के ठेकेदार से शुरुआत में ₹3 लाख की रिश्वत की मांग की थी। बाद में बातचीत के बाद यह सौदा ₹1 लाख में तय हुआ। तय राशि की पहली किस्त के तौर पर आरोपी ने ठेकेदार से ₹50 हजार गूगल पे के माध्यम से प्राप्त किए।
रिश्वत की मांग से परेशान ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की। शिकायत मिलते ही विजिलेंस टीम ने पूरी योजना के तहत जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी ने ₹50 हजार की रिश्वत ली, विजिलेंस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
विजिलेंस ने आरोपी बीट ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है, ताकि किसी अन्य की संलिप्तता सामने आ सके।
