न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 20 दिसंबर। नशे के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान के तहत ड्रग कंट्रोल विभाग ने पुलिस की सहायता से शुक्रवार को घुमारवीं क्षेत्र में विभिन्न कैमिस्ट दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान घुमारवीं बाजार, अबधानीघाट और कोठी क्षेत्र में कुल चार मेडिकल स्टोरों की गहन तलाशी ली गई।
जांच के दौरान कोठी गांव स्थित एक मेडिकल स्टोर से 390 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। नियमों के उल्लंघन पर विभाग ने उक्त मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश गौतम ने बताया कि प्रदेश में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है और ड्रग कंट्रोल विभाग समय-समय पर इस तरह की चेकिंग करता रहेगा। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति तथा नियमों के विपरीत नशीली दवाओं का भंडारण करना गंभीर अपराध है, जिसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में छापेमारी की कार्रवाई और तेज की जाएगी, ताकि नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। साथ ही स्थानीय लोगों और मेडिकल स्टोर संचालकों से नियमों का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।
