न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 26 दिसंबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज बिलासपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिले को लगभग 110 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने बिलासपुर शहर के लिए 93.30 करोड़ रुपये की लागत से मल निकासी योजना के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस परियोजना के पूर्ण होने से शहर की स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ होगी और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने पुलिस लाइन बिलासपुर में 12.23 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टाफ क्वार्टरों की भी आधारशिला रखी। इस योजना से पुलिस कर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता और मनोबल में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) के तहत बिलासपुर एवं घुमारवीं नगर क्षेत्र के लिए 4.38 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सीसीटीवी मैट्रिक्स डीएमएफटी (नेत्रम सर्विलांस व क्राइम रिस्पॉन्स सेंटर) का उद्घाटन भी किया। इस आधुनिक निगरानी प्रणाली से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को प्राथमिकता देते हुए जनहित की योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतार रही है। इन परियोजनाओं से बिलासपुर जिले के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी और जिले के समग्र विकास को नई गति प्राप्त होगी।
