न्यूज अपडेट्स
शिमला, 03 नवंबर। राजधानी शिमला में निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल समाप्त हो गई है। अब मंगलवार से सभी निजी बसें अपने नियमित रूटों पर संचालित होंगी।
सोमवार को एचआरटीसी की प्रबंध निदेशक के साथ निजी बस ऑपरेटरों, चालकों और परिचालकों की बैठक हुई, जो करीब डेढ़ घंटे तक चली। बैठक में एचआरटीसी द्वारा दिए गए आश्वासनों के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया।
शिमला सिटी निजी बस ऑपरेटर संघ के महासचिव सुनील चौहान ने बताया कि एचआरटीसी ने 20 रूटों का संचालन अब पुराने बस स्टैंड की जगह आईएसबीटी से करने का फैसला लिया है। वहीं, अन्य रूटों को लेकर जिला प्रशासन के साथ चर्चा के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सकारात्मक रवैया अपनाए जाने और समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद ही निजी बस ऑपरेटरों ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया है। हड़ताल खत्म होने से शहरवासियों और रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
