न्यूज अपडेट्स
शिमला, 24 नवंबर। राजधानी शिमला के बाजारों में अतिक्रमण करने वाले तहबाजारियों और दुकानदारों पर नगर निगम ने कार्रवाई की। शहर के बाजारों में दुकानदारों की ओर से दुकानों के बाहर सामान रखा जा रहा है, साथ ही ओवरहैंगिंग भी की जा रही है, जिस पर निगम कार्रवाई कर रहा है।
शहर के लोअर बाजार में अतिक्रमण करने पर निगम की टीम ने 6 तहबाजारियों व दुकानदारों का सामान जब्त किया है। सी.टी.ओ. से शेर-ए-पंजाब तक नगर निगम की टीम ने औचक निरीक्षण किया और ओवरहैंगिंग व अतिक्रमण करने वालों का सामान कब्जे में लिया है। संडे मार्कीट लगाने के लिए शहर के बाहर से दुकान लगाने के लिए तहबाजारी पहुंच रहे हैं। इससे बाजार में आम लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है।
तहबाजारी कहीं पर भी अपनी दुकान लगाकर बैठ रहे हैं। निगम की टीम को आता देख तहबाजारी अपना सामान समेट लेते हैं, कुछ निगम की टीम के पकड़ में आ जाते हैं, लेकिन नगर निगम के कर्मचारी जैसे ही वापस लौटते हैं, वैसे ही बाजारों में हालात पहले जैसे हो जाते हैं। रविवार को 6 लोगों का सामान कब्जे में लिया गया है।
इस पर निगम की ओर से एक-एक हजार रुपए का चालान भी काटा गया है। निरीक्षण पर गई निगम की टीम ने दुकानदारों को बाजारों में ओवरहैंगिंग न करने की चेतावनी दी है। दुकानदार अपना सामान ओवरहैंगिंग कर डिस्प्ले कर रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है, बावजूद इसके नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हालांकि निगम इस पर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन हालात बाद में पहले जैसे ही हो रहे हैं। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
