न्यूज अपडेट्स
शिमला, 22 नवंबर। रोहड़ू पुलिस की विशेष टीम ने नशे के कारोबार पर एक और कड़ी चोट करते हुए झुग्गी बस्ती समालापुलिस क्षेत्र में दबिश देकर एक महिला तस्कर को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त महिला लंबे समय से चिट्टा तस्करी में सक्रिय है। इसी सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने उसके कब्जे से 2.15 ग्राम चिट्टा और ₹10,600 नकद बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई महिला के खिलाफ पहले भी NDPS Act के तहत मामला दर्ज हो चुका है। पुलिस ने थाना रोहड़ू में आरोपी के खिलाफ NDPS Act में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपमंडल रोहड़ू में नशा माफिया के खिलाफ लगातार अभियान तेज है। पुलिस की सख्त और लगातार कार्रवाईयों से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है और उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लग रहा है।
रोहड़ू पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।
