न्यूज अपडेट्स
सुंदरनगर, 06 नवंबर। शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक फॉर्च्यूनर सवार व्यक्ति ने 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंचकर उत्पात मचा दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी और उसका मुंह काला कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया। आरोपी की पहचान 38 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है।
थाने में दो समुदायों के बीच भिड़ंत
घटना यहीं खत्म नहीं हुई। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उसे थाने लाई, तो मामले ने सामुदायिक रंग ले लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी समुदाय के बड़ी संख्या में लोग थाने में इकट्ठा हो गए। भीड़ में से कुछ लोग जांच अधिकारी (IO) रूम तक पहुंच गए और वहां मौजूद लड़की के पिता सहित परिजनों के साथ मारपीट करने लगे। थाने में अचानक स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को अलग किया और हालात को काबू में लिया।
जमकर नारेबाजी और थाने का घेराव
घटना की सूचना फैलते ही लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए थाने के दोनों गेट बंद कर दिए गए और अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
प्रशासन अलर्ट, मामला दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नाबालिग का पीछा करने, मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
