न्यूज अपडेट्स
शिमला, 06 नवंबर। ज़िला शिमला के कुमारसैन क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने गश्त के दौरान 75 वर्षीय वीरचंद निवासी कुमारसैन और सुनील निवासी संजोली, शिमला को संदिग्ध हालत में रोका। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों नशे की यह खेप कहां से लाए थे और इसका नेटवर्क कितना फैला हुआ है।
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशा तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
